dynamicviews

Saturday, 2 March 2013



मोदी के जयकारे की गुंज की लम्बाई कितनी.....?

vibrant gujrat की जगह क्या vibrant india होगा.

तालकटोरा स्टेडियम आज तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा.....जी नहीं इंडिया का मैच नहीं था आज यहां पर..... पर फिर भी मौका किसी को सम्मानित करने का.....किसी के कार्य को सराहना था.....जी हां....आज तालकटोरा स्टेडियम में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन  में बीजेपी के नए सुलझे और परिपक्व नेता माने जाने वाले राजनाथ सिंह जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत ये कहकर किया कि शब्दों से अगर स्वागत करुं तो शायद उचित न हो और आप सभी खड़े होकर जोरदार तालियों के साथ स्वागत करें भाई नरेंद्र मोदी का......जी हां ये नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में जो दमदार शासन कर बीजेपी की नाक ऊंची की है ये उसका प्रसाद और तारीफ थी......

2014 बहुत क्रूशियल परियड है कांग्रेस हो या बीजेपी .....क्योंकि दोनों देश की जानी मानी पार्टियां दोनों का अपना एक इतिहास ....हां दोनों की उम्र में जरुर जमीन आसमान का फासला है.....पर राजनीती कद या उम्र की मोहताज नहीं होती......खैर जयपुर में कांग्रेस ने राहुल बाबा को तो पदवी देकर 2014 की कमान दे डाली....पर राहुल बाबा के पास ना तो कोई तमगा है ना उम्र का तजुर्बा .....पर बीजेपी की कमान दो ऐसे दिग्गजों के हाथ है जो अपने अपने क्षेत्र में महारथ हासिल कर चुके हैं......और विजेता जब तमगा पहन कर चलता है तो उसकी शान में चार चांद लग जाते हैं......और जो भी देखता है वो यही कहता है वाह क्या बात है.....क्यूं गलत कहा क्या.......ऐसे में दो दिग्गजों के सामने एक नादान अनुभव विहीन पर मजदूरों की व्यथा को समझने वाले राहुल कांग्रेस महासमुद्र को संभाल पाने की क्षमता रखते हैं.....? क्या वो खोया वर्चस्व कांग्रेस अपना बेतुकी नीतियों और गरीबों की हित की बात करने वाले राहुल और कांग्रेस पार्टी जो हर महीने डीजल और पेट्रोल के दाम बढाकर अजूबे फैसले लेकर देश को किस कगार पर ले जाने की मंशा रखते हैं ....ये तो कह पाना मुश्किल होगा.....ऐसे में देश पके हुए आम की तरह पक गया है देश की सबसे पुरानी पार्टी से.......जो देश के विषय में सोचने का शायद झूठा दंभ भर रही है.......क्योंकि जनता इतनी मंहगाई से त्रस्त हो गयी है.......


मोदी जहां एक ओर गुजरात को सैंपल पीस बनाकर देश को दिखा रहे हैं कि भाइयों ये तो ट्रायल है पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्तों.....जब गुजरात की दशा और दिशा बदल सकता हूं तो देश के लिए एक चांस तो दो मेरे भाइयों और बहनों -यही कह रहे हैं नरेंद्र मोदी आजकल ......देश भी उनमें वो उत्साह परिवर्तन की तरंग और देश उनमें एक स्वस्थ नेता और पीएम की छवि देख रहा है.....
छवि कितनी स्पष्ट है और कितनी सही ये तो आने वाला वक्त ही बता सकेगा......पर बीजेपी में जो एक अजब सा उत्साह आया है वो नो डाउट राजनाथ सिंह जी के कमान संभालने के साथ से आया है वो काबिले तारीफ है......अब तक अकेले थे मोदी जी जो लीड के रुप में दिखाई दे रहे थे....
पर अब एक एक से भले दो......वाली कहावत सटीक बैठती है....मोदी राजनाथ क्या सुषमा स्वराज  को हम बातों बातों में भूल रहे हैं.......नहीं महिलाओं की प्रतिनिधि हैं वो.......पहले मोदी की ताकत , पलानिंग और जबरदस्त बदलाव का नजारा गुजरात - रोल माडल के रुप में उभर कर देश की तस्वीर और तकदीर बदलने की दस्तक दे रहा है......

भारत की जनता हर महीने डीजल -पेट्रोल के दाम बढे हुए नहीं मंहगाई में गिरावट की उम्मीद करना तो व्यर्थ होगा पर एक स्थिरता देखना चाहती है क्योंकि मंहगाई बढती है पर हर महीने लोगों की सैलरी में इजाफा नहीं होता.....व्यक्ति शांति से जीवन की गाड़ी चलाने के लिए स्थिरता पाना चाहता है ना कि हर चीजों के बढ़े दाम देते देते उसकी कमर टूट जायेगी......आशा की किरण बीजेपी ने जो दिखाया है वो किरण कैसे और कब तक चमक अपनी कायम रख पायेगी और मोदी जी क्या तालकटोरा जैसा सम्मान पी एम बनने के बाद भी ले पायेंगें ये भविष्य के गर्त में झांक कर देखने वाली बात है....फिलहाल तो यही कहूंगी कि लेट्स क्रास आर फिंगर्स फार बेस्ट.......

.....









No comments:

Post a Comment

  मिस्टिरियस मुम्बई  में-  सुशांत का अशांत रहस्य सर्वमंगला मिश्रा मुम्बई महानगरी मायानगरी, जहां चीजें हवा की परत की तरह बदलती हैं। सुशां...