South Block -BE- aware of Pak's
"K" Plan
देश की राह कितनी कठिन....क्या हम फिर से गुलाम बनने वाले हैं ....??अपने छोटे भाई के ....??जी हां लगता तो ऐसा ही है....जिस तरीके से देश के राजनीती की दशा और दिशा बदल रही है..आज .उससे अंदाजा तो यही लगता है.....नेता, एम एल ए, सांसद सभी बिके हुए हैं....देश देश की राजनीती की तरह नहीं चल रहा बल्कि बाहरी ताकतों के दबाव में या कहा जाय कि उनके ईशारों पर चल रहा है....नेता कठपुतली हो गये हैं.....अब देश क्या समझे हमारे शांत रहने वाले पी एम मनमोहन सिंह जी शातिर नवाज के सामने मुंह खोल पायेंगें....और अगर खोलें भी तो क्या देश की सुरक्षा चाक- चौबंद कर पायेंगें.....??? सितम्बर में न्यूयार्क में होने वाली मीटीग कितनी कारगर हो पायेगी.....देश की समझ से बाहर की बात है....
वार्ता पर वार्ता,
राउंड टेबल मीटिंग पर कितनी कारगर होती हैं ये मीटिंग....नवाज
शरीफ तीसरी बार पाक की गद्दी पर विराजमान हुए हैं.....जाहिर सी बात है मुशर्रफ को
हटाना इतना आसान न था....तो सोचने वाली बात ये है कि वो कौन सी ताकतें
हैं....जिनके दम पर शरीफ दम भर रहे हैं.....
5 जवान
शहीद हुए LoC पर.....मंत्री भीम सिंह ने क्या
कहा....सेना की नौकरी होती ही है शहीद होने के लिए...आप थोड़े ना शहीद
होगें....----बिल्कुल जवान शपथ लेता है....डाक्टर शपथ लेता है...वकील,
जज शपथ लेता है....मंत्री प्रधानमंत्री सभी तो शपथ लेते
हैं.....पर क्या सभी अपने शपथ की कदर कर पातेहैं....यैद रहती है उन्हें अपने शपथ
की ओज़.....फिर क्यूं अकेला सैनिक पिसे....जबरदस्ती....की शहादत...वो क्या मरने की
कसम खा कर पैदा हुआ था...जो उसके मरने पर उसके परिवार और देशवालों को जवाब मांगने
का अधिकार ही नहीं रहा...क्योंकि भाई वो तो शहादत की पट्टी बांधकर पैदा हुआ
था.......??
शंभुनाथ शरन,
विजय हों या सौरभ कालिया क्यूं दे ये शहादत....इनकी जान क्या
अनमोल नहीं....चीन ने LoC का
उल्लंघन किया ....वार्ता हुई खुर्शीद साहब को लगा...अरे!!! ये क्या हो गया....गया
मेरा ट्रीप.....चलो ट्रीप भी कर के आ गये....पर क्या मसला गल हुआ...क्या भारतवासी
चैन से अब सो सकेंगें...निश्चिंतता की सांस ले सकेंगें कि अब सचमुच हिन्दी चीनी
भाई- भाई हो गये....और शरीफ साहब से सितम्बर में गुफ्तगु कहीं 1999
की तरह आने वाले तूफान की सुगबुगाहट तो नहीं......
Patience of the Indian people are
running out now......
भारतीय मीडिया चीख चीख कर कह रही है
....जनता चीख रही है...पर सरकार और विपक्ष अपनी -अपनी खींचतान में व्यस्त रहती
है.....और जनता का भद्दा मनोरंजन करने का प्रयास करती है....उन्हें तो लाफ्टर कल्ब
के प्रोग्राम में पार्टीसीपेट करना चाहिए..........
Sarvamangala Mishra
9717827056
No comments:
Post a Comment