dynamicviews

Sunday 11 August 2013


सर संत जी पहुंच गये....



लो भई संत जी आ गये...जिनका इंतजार महीनों से हो रहा था...ईद का पर्व खत्म होते ही ईद का चांद धरती पर उतर आया....मन कह रहा है कि गाऊं...देखो चांद आया....चांद नजर आया....आया आया आया.......हा हा हा.....ये पुण्य धरती है हैदराबाद की...जहां महामानव , संत और देश में एक राज्य को माडल के रुप में पेश करने वाले संत अभी अभी पधारे हैं......

रास्ते में आते आते संत जी ने अपनी चिंता भी जाहिर की है....कश्मीर में हुई फ्रेस हिंसा पर....कहा- जम्मू - कश्मीर के किश्तवाड़ में हो रही हिंसा और आतंक की घटनायें सारे देशवासियों के लिये चिंता का विषय है |और अंग्रेजी में ये -
Instances of violence in Kishtwar region of Jammu & Kashmir is a matter of serious national concern. Peace should prevail there.


संत की चिंता लाजमी है...आखिर उनका सपना जो है ...जहां वो बैठेगें...वहां बैठने के बाद उन्हें भी तो इसे डील करना होगा...मजबूती के साथ...पर वो मजबूती कितनी होगी ...ये देखने वाली बात होगी....पर , कुर्सी इंसान को क्या से क्या बनने पर मजबूर कर देती है....ये बात इस संत से सीख लेने की आवश्यकता है.....क्यों....वैसे तो बहुत से रोल माडल है पर ये रोल माडल ....भाई जबरदस्त है......
गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी चुनाव समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद के हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में से चुनाव अभियान की शुरूआत करने के लिए हैदराबाद की धरती पर पदार्पण हो चुके हैं। नवभारत युवाभेरी के बैनर तले होने वाली इस रैली में करीब 1 लाख लोगों के हिस्सा लेने का दावा किया जा रहा है। रैली की यू एस पी है कि इसमें हिस्सा लेने वालों ने 5 रुपए का टिकट खरीदा है। मोदी की कीमत है....5रु या प्रचार करवाने के लिए कीमत घटा दी गयी....पर एक बात है...बूंद -बूंद से घड़ा भरता है....फंड बढिया जुट सकता है..नरेंद्र मोदी की ये रैली इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि आयोजकों ने उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों की सहायता के नाम पर इसके लिए 5 रुपए का टिकट रखा है...पर....साउथ में मोदी की पहचान कैसी और कितनी है...इसका नजारा कुछ दिन पहले ही कर्नाटक में देखा जा चुका है.....भगवा रंग में रंग चुके इस मैदान से आज बीजेपी की तरफ से पीएम पद के संभावित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने 'मिशन दिल्ली' की शुरूआत करेंगे। इस रैली के जरिए मोदी देश के नौजवानों को संबोधित करेंगे, नौजवानों को जोड़ने के मकसद से ही इस रैली को नवभारत युवाभेरी का नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए मोदी तेलंगाना से लेकर देश की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधेंगे....तो क्या भाई लोग छोड़ेंगे.....वैसे मोदी की चतुराई बोलने तक ही तो सीमीत लगती है....कितनी मेहनत करते हैं इतना पानी पीते हैं कि....सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 946 गांव तकरीबन सूखे की चपेट में आ गये थे.....
पर सर संत कहेंगें क्या.....हमने गुजरात को क्या से क्या बना दिया.....हैदराबाद का भौगोलिक परिचय और कच्छ का -गुजरात का भौगोलिक भिन्नतायें काफी हद तक भिन्न हैं.....पार्टियों की भी भौगोलिक और मानसिक दशा में भी भिन्नता है........30 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में पार्टी के दावे के मुताबिक 1 लाख से ऊपर लोग मोदी को सुनेंगें......tv screens लगाये गये हैं.......तैकि बात पूरी पहुंचे.....देखें बात कितनी दूर तलक पहुंचेगी.......  


No comments:

Post a Comment

  मिस्टिरियस मुम्बई  में-  सुशांत का अशांत रहस्य सर्वमंगला मिश्रा मुम्बई महानगरी मायानगरी, जहां चीजें हवा की परत की तरह बदलती हैं। सुशां...