मकान नम्बर डी 5, सेक्टर 31
सर्वमंगला मिश्रा
सांसे टूटती रहीं, लोग बिलखते रहे, हम हंसते रहे, लोग मरते रहे।
वक्त पल्टा-एहसास बदला-
आज मेरी सांसे टूटती हैं हर पल,
लोग हंसते हैं, हम तिल तिल मरते हैं।
एहसास का आलम अब मुझमे समाया है,
जश्न ए मौत का एहसास अब समझ आया है।
पूरा शरीर जल चुका है मोदी के हाथ तो सिर्फ बचा हुआ अधजला पैर हाथ लगा है। पर न्याय की आस अभी बाकी है तो मैक्स के पिता निश्चिंत दिखे कि फांसी आज नहीं तो कल होनी ही है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुना दी है। राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज़ कर दी है तो कितने दिन न्याय टलेगा ?? इसलिए हमें न्याय की उम्मीद अभी भी है।
11 साल, साढ़े 5 साल, 3 साल और न जाने कितनी गिनतियां गिनूं सारी गिनतियां परिजनों के मात्र मस्तिष्क में याद की तरह पल रही है। इनमें से ज्योति की तस्वीर अंदर रखी थी किसी बैग के अंदर तो मैक्स की तस्वीर दीवार पर टंगी मिली। पर हर्ष जो मात्र 3 साल का था परिवार जनों को सदा के लिए शोक में डूबो कर न जाने कहां चला गया।
इस देश में बलात्कार और मासूमों के अपहरण करने वालों के लिए तालिबानी फरमान होना चाहिए। शिवपाल यादव मिलने आये थे उन दिनों। हमें सरकार ने मुआवजा भी दिया। सरकारी नौकरी देने की बात भी कही थी पर आज तक तो मिली नहीं, अशोक ने बताया। तो अपना सबकुछ दांव पर लगा चुके झब्बूलाल जी आखिरी दम तक लड़ने को कटिबद्ध दिखे। सरकारी मुआवजे से अपनी रोजी रोटी की छांव तो बचा ली और जो बाकी पैसे थे उसे केस लड़ने में लगा दिया। दो प्लाट बिक चुके हैं तो बचे हुए प्लाट भी लगाने से पीछे न हटने की कसम खाये ज्योति के पिता अपने धीरज और मां के धैर्य का बांध आज भी मजबूती से खड़ा है। हर तूफान से भिड़ने के लिए।
“धीरज, धर्म, मित्र अरु नारी
आपत काल परखियहिं चारी “ यह पंक्तियां यूं तो रामचरितमानस की हैं पर जिस सिलसिले में आज यहां जिक्र करने जा रही हूं वह आप सबके जह़न में कहीं न कहीं आपके मानसिक संतुलन को एक सेंकेन्ड के लिए या एक पल के लिए ही सही विचलित जरुर कर देगी। साल 2014 में हम सांस ले रहे हैं। उन रास्तों और गलियों में आज भी ज़िंदगी पल रही है। बच्चे पल-बढ रहे हैं। लोग काम कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पर दिसम्बर 2006 का वो साल जिसने दिल्ली से सटे नोएडा के डी -5 सेक्टर 31 का वो घर जहां आज ना कोई पुलिस पहरा है ना कोई आतंक का साया। पर आज भी वहां के दहशत के दिन याद करते वो मां बाप जिनके कलेजे के टुकड़े को छीनकर मोनिन्दर सिंह और सुरेन्द्र कोहली ने सदा के लिए बेचैन कर दिया है। इस घर से जब कंकालों, लाशों के साथ आंखें, हाथ और पैर जब नाले और उस घर के अंदर बने कुंए से निकले थे तो ऐसा भी कुछ दुनिया में होता है यह सोचने को हर आंख मजबूर हो गयी थी। पायल, जिसकी गुमशुदगी और मौत से इस रुह कंपाने वाले सच का खुलासा हुआ था। जिससे दिल्ली, नोएडा नहीं बल्कि पूरा देश थर्रा गया था। जिसने 3 साल के बच्चे से लेकर 50-55 तक की महिलाओं को भी नहीं बख्शा। बच्चों और महिलाओं के कपड़े तो मिले थे कुछ खून से लथपथ तो कुछ ऐसे ही पर गुर्दे, कीडनी का ये सेलर मोनिन्दर सिंह पंढेर को आज तक सजा नहीं मिली है। जिससे ज्योति के पिता और झब्बुलाल जी यह कहते नहीं थकते कि वही असली गुनाहगार है। सी बी आई पर भी उन्हें भरोसा नहीं रहा पर हां वो कहते हैं उन्हें मोदी सरकार से जरुर आशा है कि उन्हें और उनके जैसे बाकी माता पिता को न्याय जरुर मिलेगा। ज्योति कक्षा 5 की मेधावी छात्रा थी। अपने भाई बहनों में 5 वें नम्बर की थी। उसके पिता की आंखें भर आयीं ये कहते कि ज्योति अपने बड़े भाई अर्जुन को बताती थी कि कैसे पढाई करनी है। ज्योति की मां सुनीता देवी कहती हैं कि उनकी बेटी डाक्टर बनना चाहती थी। उन्नाव के गंजमुरादाबाद का रहने वाला यह परिवार 20 साल से यहीं अपना गुजर बसर कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास दो तीन महीने में पठानी पायजामा कुर्ता और शर्ट्स धोने और आयरन करने के लिए आती थीं। पर उन्हें यह पता नहीं था कि वो कपड़े किस दुराचारी के हैं। महिलायें जब गुम होती थीं तब लोग यह सोचकर बैठ जाते थे कि किसी के साथ अफैयर चल रहा होगा जिसके फलस्वरुप लड़की भाग गयी होगी। पर जब खुद पर विपदा आयी तब समझ आया कि असली दर्द क्या होता है। आज झब्बुलाल के तीनों बेटे काम कर रहे हैं एक बेटी ब्यूटी पार्लर में काम भी कर रही है। पर आह हर उस शक्स के अंदर जैसे पल-पल पल रही है। सालों बीत गये तकरीबन आठ साल पर हरियाणा की जन्मी करनाल में पली- बढ़ी -पीला दुपट्टा सिर पर ओढे उस बूढी महिला जो आज भी उस इलाके में सफाई का काम करती हैं। कहती है बेटी मेरा नाम जानकर क्या करोगी, मेरी फोटो खींचकर क्या करोगी हम तो बस यहां काम करते हैं। इतना लिखना कि उस मोनिन्दर को फांसी मिलनी ही चाहिए। हम सब यही चाहते हैं। सुरेंद्र को मिली तो क्या मिली जड़ को खत्म करो पेड़ के तनों को काटने से क्या होगा। उस रोड को क्रास करके जैसे ही मैं अन्दर पहुंची। बारिष के मौसम के कारण थोड़ा कीचड़ और पानी का बिखराव अधिक था पर जब मैं मैक्स के घर पहुंची तो उसके माता पिता बाहर ही मिल गये। उनका भरा पूरा परिवार भी मिला। बस एक की कमी ने उस मां को जरुर रुला दिया। जब उपर के घर के एक कमरे में मैक्स की तस्वीर मुझे दिखा रही थीं तब बताते बताते आंसू झलके तो रुके नहीं। मैक्स की मां कहती हैं कि उसका सारा सामान मैंनें बंद करके रख दिया है। खोलने की हिम्मत नहीं होती क्योंकि ये तस्वीर ही सुबह शाम इतना रुला देती है। मैक्स के पिता अशोक कहते हैं कि वो तो जूस पीने गया था शाम को, पर लौटा नहीं।
सुनहले बाल, लम्बी स्कर्ट और छोटा टाप पहने पंढ़ेर की पत्नी कुछ दिन ही दिखी फिर कभी नहीं। सुबह शाम एक छोर से अपने घर के पास तक रोज अपने डागी को घुमाता भी था। उसे देखने वाले तो रोज या कभी कार देखते थे पर यह एहसास क्या आभास भी नहीं हुआ कि इस इंसान के अंदर एक दैत्य छुपा हुआ है।
मैक्स के पिता अशोक समझाते हुए कहते हैं कि मानलिजिए मैंने अपनी दुकान में एक आदमी रखा उसने 1000 रुपये का सामान बेचा दिनभर में। जब हिसाब में 500 रुपये अगर गायब होते हैं तो क्या मैं नहीं पूछूंगा कि हिसाब में गड़बड़ी क्यों है कहां गये पैसे। वैसे ही मोनिन्दर को कैसे पता नहीं था कि उसके घर में क्या हो रहा है। ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़ा कर फांसी देनी चाहिए। तभी उत्तर प्रदेश में जुर्म रुक सकेगा वरना मुश्किल है।
यूं तो बिहार के बक्सर में मौत की रस्सी बनायी जाती है फिर फांसी का फंदा तैयार होता है। पर अब शायद किस्मत कुछ दिनों के लिए और मेहरबान हो गयी है। इंसान ही इंसान का दोस्त है तो इंसान ही इंसान का परम शत्रु भी। जिस इंसान ने इतने मासूमों, बच्चों और महिलाओं को न जाने कैसे मौत के घाट उतार डाला उसे अब पवन जल्लाद मेरठ की जेल में फांसी पर 12 सितम्बर को लटकाने वाले थे। 9 सालों से किसी को फांसी नहीं दी गयी थी। जिससे वहां 72 किलो के पुतले को फांसी पर लटकाने का कृत्य किया गया। फोन पर पवन ने हमें बचाया कि जिसने इतने लोगों को मारा उसे मारने में उन्हें कोई तकलीफ नहीं। पर सुरेंद्र कोहली अभी कुछ दिन और सांस लेगा इस धरती पर न जाने क्यों?
बच्चों पर हर पल नजर रखनी पड़ती है। अब स्कूल छोड़ने से लेकर लाने तक किसी पर भी भरोसा नहीं होता। निठारी हत्याकांड खुलासे ने हमें झकझोर कर रख दिया था। हमने घर पर स्ट्रीक्ट रुल्स बना दिये थे। किसी को भी कहीं अकेले आने जाने की आज तक कोई छूट हमने नहीं दी है- प्लाईवुड के विक्रेता अभिषेक गुप्ता कहते हैं। इस नोएडा निवासी ने बड़ी कश्मकश के साथ इस बात का जिक्र का किया कि 2006 का साल और आज सितम्बर 2014 है हमने एक भी नया कस्टमर नहीं बनाया। निठारी के नाम से ही लोग यहां नहीं आना चाहते हैं। सालों से बसे अब और कहीं नये सिरे से काम करने की ताकत नहीं रही जिससे मजबूरी में यहीं से रोजी रोटी चलानी है। उन दिनों हमारा व्यापार बहुत प्रभावित हुआ था। लोग यहीं रोज धरना दिया करते थे। मीडिया का हूजूम लगा हुआ था। हमने भी आवाज उठायी पर फिर व्यापारियों ने मिलकर अपनी अपनी दुकान खोलने का फैसला किया। जीवन भी तो चलाना था ना।
मीडिया की अहमियता निठारी निवासी आज भी मानते हैं। मीडिया ने हमारी बहुत मदद की। पर पुलिस विभाग से आज भी नाराजगी है। पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ करती थी। मकान अब सीज़ है बगल का मकान डी 4. सेक्टर 31 में वकील साहब रहते हैं पर उस समय भी उन्हें यही कहते सुना गया था कि उन्हें कुछ नहीं पता। पर पूरी दुनिया को उसके काले कारनामों का आर्गन स्मगलिंग और ना जाने क्या- क्या होता था उस घर में।
जब कोई आपको छोड़ कर चला जाता है या परिस्थिति वश दूर हो जाता है तो मिलने की आस बची रहती है । इंसान स्वयं को सांत्वना देकर जी लेता है। पर, अगर कोई कभी वापस न आने वाला हो, आपको हमेशा के लिए छोड़कर चला गया हो तो जीना दुश्वार हो जाता है। पर जीता हुआ दूर रहता है तो पल पल इंसान रिस रिस कर मरता है और जो नहीं रहा उसकी याद तड़पा तड़पा कर जीवन भर रुलाती है। अब वो बच्चे लौटकर वापस नहीं आने वाले। पायल के पिता या परिवार के विषय में स्थानीय लोगों को कोई सूचना भी नहीं कि उसका परिवार कहां है और क्या कर रहा है। पर आज यह सभी माता पिता अपने लिए नहीं समाज के लिए लड़ रहे हैं। ताकि दूसरा कोई मोनिन्दर पैदा न हो। इन सभी परिवारों ने ने अब तक धीरज, धर्म के साथ कौरवों के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है। धर्म की लड़ाई में देर जरुर होती है पर आखिरकार जीत सच्चाई की ही होती है।